FLOP ***** (News Rating Point) 18.07.2015
जनता दल (यूनाइटेड) के तरारी से विधायक सुनील पांडेय अपनी गिरफ्तारी के चलते चर्चा में आये. बिहार के आरा कोर्ट धमाका मामले में शनिवार को सुनील पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर धमाके के आरोपी लंबू शर्मा को भगाने और छिपने में मदद देने का आरोप है. पांडेय की गिरफ्तारी भोजपुर के एसपी कार्यालय से हुई. आरा कोर्ट धमाके में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दो कैदी फरार हो गये थे. इनमें एक लंबू शर्मा भी था, जिसे पिछले दिनों दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. लंबू ने दिल्ली पुलिस के सामने कबूल किया था कि तरारी के विधायक सुनील पांडेय ने उसकी फरार होने और दिल्ली में एक राज्यसभा सांसद के घर ठहराने में मदद की थी. भोजपुर के एसपी ने लंबू से पूछताछ के बाद साक्ष्य मिलने पर विधायक पांडेय को गिरफ्तार किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)