(News Rating Point) 03.02.2016
मूलतः उन्नाव के रहनेवाले सुनील सिंह यादव साजन समाजवादी पार्टी नेता हैं. 16 अप्रैल 1981 में जन्मे सुनील सिंह साजन ने अपनी पहचान छात्र राजनीति से बनायी. लखनऊ में जयनारायण डिग्री कालेज के अध्यक्ष रह चुके साजन समाजवादी पार्टी छात्रसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. अखिलेश यादव सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा मिला था लेकिन बाद में हटा दिए गए. बसपा शासन के दौरान युवाओं को सपा के पक्ष में एकजुट करने और आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले साजन को 25 दिसंबर 2015 को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन इसका विरोध खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया और अखिलेश के दबाव के पार्टी में वापस ले लिया गया. न सिर्फ वापस लिया गया बल्कि साजन को को एमएलसी का टिकट भी दे दिया गया. नेपाल में आये भूकंप में राहत कार्य में साजन ने समाजवादी पार्टी की टीम के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस पर डाक्यूमेंट्री भी बन चुकी है.
[su_button url=”https://www.facebook.com/SunilSinghYadavUP/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]FB Feeds[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/sunilyadv_unnao” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Tweets[/su_button]
[su_button url=”http://sunilsinghyadav.com/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website[/su_button]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Fb_adSzGlnU” width=”400″ height=”300″]