FLOP *** (News Rating Point) 09.01.2016
एनसीपी सांसद औऱ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने महिला सांसदों के लेकर एक बयान की वजह से इस सप्ताह चर्चा में आयीं. नासिक में महिलाओं के कार्यक्रम में सुप्रिया सुले ने कहा संसद में अक्सर जब हम महिला सांसद बोर हो जाते हैं तो साड़ी वगैरह की चर्चा करने लगते हैं. सुप्रिया ने कहा कि मैं तो दक्षिण भारत की महिला सांसदों से फैशन के बारे में बात करती हूं औऱ आप लोगों को लगता है कि हम लोग देशहित से जुड़ी कोई गंभीर चर्चा में मशगूल हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सूले ने गुरुवार को कहा कि स्कूली छात्रों की तरह सांसद भी सदन में कभी कभी लंबे लंबे भाषण और चर्चा सुनकर ऊब जाते हैं और आपस में दूसरे विषयों पर बात करने लगते हैं. सूले ने यह बात एक कार्यक्रम ‘आननदिचा उत्सव 2016’ में कही. इस खबर को चैनलों ने प्रमुखता से चलाया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7XHMaGYl7aw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7A9IiNC_F9k” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WN0TRyS1UiQ” width=”400″ height=”300″]