[su_button url=”http://myneta.info/upmlc/candidate.php?candidate_id=20″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 13.02.2016
पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया और उनके भाई बहुजन समाज पार्टी से बाहर निकाले जाने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. इलाहाबाद में इसकी घोषणा की गई. जोनल कोआर्डिनेटर इंद्रजीत सरोज, आरके चौधरी, अखिलेश अंबेडकर ने विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी थी. करवरिया बंधुओं पर ब्राह्मण समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया. कपिल मुनि और सूरजभान पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. विज्ञप्ति में कहा गया था कि लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से ही कपिलमुनि और सूरजभान करवरिया के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के साथ-साथ अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे हैं. शिकायतों की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई. बसपा सुप्रीमो को रिपोर्ट देने के बाद यह कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों भाइयों को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है. कौशांबी के मूल निवासी करवरिया बंधु अर्से से बसपा के बड़े ब्राह्मïण चेहरे थे. इसी परिवार से जुड़े उदयभान करवरिया भाजपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=t-QN3V0qVBk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WhEFBQkiwSo” width=”400″ height=”300″]