Surender Singh AAP

0

FLOP **** (News Rating Point) 22.08.2015
एनडीएमसी कर्मचारी की पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में अनुसूचित जाति व जनजाति की धारा भी लगी है और यह गैर जमानती है. अखबारों ने लिखा कि पांच अगस्त को तुगलक रोड थाना पुलिस ने कमांडो से करीब तीन घंटे तक घटना के बारे में पूछताछ की थी. अगले दिन पुलिस ने फिर कमांडो को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं आए थे. उसके बाद पुलिस चार बार नोटिस भेजकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहती रही लेकिन वह थाने नहीं आए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here