FLOP **** (News Rating Point) 23.05.2015
दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री के बाद अब ‘आप’ विधायक सुरेन्द्र सिंह की फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है. ‘आप’ के दिल्ली कैंट विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र सिंह को हाईकोर्ट ने फर्जी डिग्री के तहस नोटिस भेजा हैं. जिसके अन्तर्गत सुरेन्द्र को 4 हफ्ते के अंदर अदालत में जवाब देना होगा. हाईकोर्ट ने विधायक, चुनाव अधिकारी सहित 13 को नोटिस जारी कर मामले में 4 हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 को होगी. आप विधायक सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला भाजपा के प्रत्याशी करण सिंह तंवर ने डाला है. जो इस बार के चुनाव में सुरेन्द्र सिंह से पराजित हुए थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)