Sushma Swaraj BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 04.07.2015
इस सप्ताह भी ललित मोदी के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुश्किलें बढ़ी रहीं. ललित मोदी के पिता और मुंबई की इंडोफिल केमिकल कंपनी के चेयरमैन व एमडी के.के. मोदी ने कहा कि बेटे ललित ने सुषमा के पति स्वराज कौशल को कंपनी में डायरेक्टर की पोस्ट ऑफर की थी. इससे पहले कि कंपनी का बोर्ड इस प्रस्ताव पर विचार करता, ललित ने यह प्रस्ताव वापस ले लिया. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और सुषमा के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह ऑफर अप्रैल 2015 में दिया गया था लेकिन पीएम की वेबसाइट पर ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं है. हालांकि सरकारी कामकाज के नियमों के अनुसार, मंत्री को ऐसे किसी पेशकश की जानकारी पीएम को देनी चाहिए. कुछ समय पहले सुषमा के पति ने भी इस ऑफर की पुष्टि की थी. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि वकीलों और अन्य लोगों को कंपनी में डायरेक्टर आदि बनाने की पेशकश होती रहती है, यह रुटीन है. कांग्रेस ने यह भी मांग की कि सुषमा और यूके हाई कमिश्नर जेम्स बीवन के बीच हुई मुलाकात का ब्योरा सार्वजनिक किया जाए. कांग्रेस का आरोप है कि इसी मीटिंग में सुषमा ने ललित मोदी के ट्रैवल डॉक्युमेंट्स की सिफारिश की थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here