FLOP **** (News Rating Point) 08.08.2015
ललित मोदी विवाद पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफाई भी उनकी छवि को दुरुस्त नहीं कर पायी. पहले राज्यसभा में कांग्रेस सहित विपक्ष के हंगामे के बीच सुषमा ने अपनी बात रखी. उसके बाद गुरूवार को सुषमा ने लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर सदन से इस मुद्दे पर चर्चा कराने का अनुरोध किया. सुषमा ने कहा, ‘मीडिया में मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, यदि मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला तो यह मेरे साथ अन्याय होगा. मैं हर सवाल का जवाब देने को तैयार हूं. इस पर कम से कम अगले हफ्ते चर्चा हो.’ उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. सुषमा ने कहा कि उन्होंने ललित मोदी के लिए कोई सिफारिश नहीं की. इसके साथ ही इस मामले में सबूत पेश करने की चुनौती दी. सुषमा ने कहा, ‘वीज़ा मामले में मैंने फैसला ब्रिटिश सरकार पर छोड़ दिया था. सुषमा के अनुसार, ललित मोदी की पत्नी पिछले 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, उनके खिलाफ कोई केस नहीं है और उन्होंने कोई चोरी नहीं की है. मैंने ट्रैवल दस्तावेज़ के लिए सिफारिश की. मैंने मानवीय आधार पर संदेश ब्रिटिश सरकार तक पहुंचाया, अगर मेरी जगह सोनिया जी होतीं तो क्या करतीं.’ लेकिन अगले ही दिन कांग्रेस का इस बयान पर जवाब आ गया. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा, ”जब भी चोरी होती है तो बताकर नहीं होती. सुषमा स्वराज ने चोरी छिपे काम किया था. ललित मोदी की मदद करने की बात उन्होंने मंत्रालय या सरकार को क्यों नहीं बताई. विदेश मंत्री देश की जनता को बताएं कि ललित मोदी ने इसके लिए उन्हें और परिवार को मदद के लिए कितना पैसा दिया?” इसके अलावा सोनिया ने कहा है कि सुषमा स्वराज नाटक करती हैं, वह नाटक करने में माहिर हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=jvWqFf0S_Rc” width=”400″ height=”300″]