FLOP * (News Rating Point) 15.08.2015
ललित गेट पर हंगामे की बंधक बनी लोकसभा में बुधवार को गतिरोध तोड़ने के लिए बेहद तीखी बहस हुई. इस दौरान खूब निजी और व्यक्तिगत हमले भी हुए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा किया. बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोची और भोपाल गैस कांड के लिए जिम्मेदार एंडरसन को भगाने की याद दिलाते हुए उन्होंने राहुल को अपने परिवार का इतिहास पढ़ने की नसीहत दी, वहीं राहुल ने फिर कहा कि सुषमा के परिवार ने ललित मोदी से पैसे लिए. इस सबके बीच चर्चा का जवाब देते हुए सरकार ने विदेश मंत्री पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. लोकसभा में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि मंगलवार को सुषमा ने उनका हाथ पकड़ कर कहा था कि तुम इतने गुस्से में क्यों हो, मेरे खिलाफ तेवर कड़े क्यों हैं. राहुल ने बताया कि इस पर उन्होंने सुषमा से कहा कि आपने गलत किया है. मैं सत्य को उठा रहा हूं. आप इतना बता दीजिए कि आपके परिवार ने ललित मोदी के बचाव के एवज में कितना पैसा लिया. इसके बाद सुषमा शर्म से आंखें नहीं मिला पा रही थीं.
Sushma Swaraj BJP
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)