FLOP **** (News Rating Point) 20.06.2015
इस सप्ताह भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की सहायता करने और उनसे सहायता लेने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुरी तरह घिर गयीं. उन पर भ्रष्टाचार के मामले में जांच का सामना कर रहे मोदी को यात्रा दस्तावेज दिलाने में मदद करने और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते 2013 में ब्रिटेन में अपने भतीजे के एडमिशन करवाने के लिए उनकी मदद लेने का आरोप है. सुषमा को मदद पहुंचाने के वक्त यूपीए सरकार ने मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. आरोप लगा कि विदेश मंत्री बनने के बाद सुषमा ने यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने में मदद कर उनका ‘अहसान’ चुकाया. ब्रिटिश मीडिया में इस मामले के आने के बाद कांग्रेस समेत वामदल, जदयू, आप व बसपा ने सुषमा के इस्तीफे और प्रधानमंत्री से सफाई देने की मांग की. लेकिन इस मसले पर भाजपा पूरी ताकत के साथ सुषमा के साथ खड़ी हुई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)