Swami Prasad Maurya BSP

0

​HIT ** (News Rating Point​) 21.02.2014
विधानसभा सत्र की तैयारियों के साथ ही नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाने जुट गए थे. 17 फरवरी को अमर उजाला ने लिखा- सरकार की नाकामी, राज्यपाल के बयानों को उठाएगी बसपा : मौर्य- बजट सत्र में राज्यपाल अपना अभिभाषण ठीक से पढ़ पाएंगे, इसकी संभावना कम ही दिख रही है. मुख्य विपक्षी दल बसपा ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ-साथ राज्यपाल राम नाईक के राम मंदिर से जुड़े बयान को मुद्दा बनाने का फैसला कर इसका संकेत दे दिया है. बसपा विधानमंडल दल के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि प्रदेश समस्याओं के भंवर में फंसा है. जंगलराज चरम पर है. बलात्कार बढ़े हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. थानों में बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. अवैध कब्जों का कारोबार चल रहा है. सरकार के संरक्षण में प्रदेश भर में कालेधंधे फल फूल रहे हैं. सरकार की नाक की नीचे मलिहाबाद में शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में 100 से ज्यादा लोगों की लाशें मिलीं। 100 नरकंकाल भी मिले हैं. 2700 करोड़ रुपये आज भी गन्ना भुगतान का बकाया है. ऐसी ख़बरें उत्तर प्रदेश के तमाम अखबार में छपीं. बजट सत्र की शुरुआत भी हंगामे और वाक् आउट के साथ हुई. विधानसभा में मौर्या के नेतृत्व में बसपा ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. गुरूवार और शुक्रवार के अखबारों में स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान छाये रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here