मंत्रीपद से इस्तीफे के साथ ही ख़बरों में छा गए स्वामी प्रसाद मौर्या

0

लखनऊ. आज सबसे ज्यादा न्यूज़ रेटिंग जिसकी हाई रही, उस नेता का नाम स्वामी प्रसाद मौर्या. अपने मंत्रीपद और पार्टी से इस्तीफा देकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया. उन्होंने आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात की.

आज की गतिविधियों से लगा कि इससे बीजेपी को झटका लगा है. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर वापसी की अपील की. गौरव भाटिया ने पहले स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ ट्वीट किया और फिर डिलीट कर दिया.स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज से नाराज थे.माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे अशोक के लिए विधानसभा का टिकट माँग रहे थे, बीजेपी देने को तैयार नहीं थी, क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य खुद विधायक और मंत्री हैं और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. इसके अलावा अधिकारियों की कार्यप्रणाली से भी स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज थे. सरकार के कुछ मुद्दों को लेकर लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व से शिकायत कर रहे थे. मौर्य कुशीनगर की पडरौना विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक हैं.स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 में यूपी विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब साल 2022 के यूपी चुनाव से पहले वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here