HIT **** (News Rating Point) 30.01.2016
बसपा के पूर्व विधायक ताबिश खान इस सप्ताह अपनी गिरफ्तारी के चलते चर्चा में रहे. उन्हें संत कबीरनगर के धर्मसिंहवा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर इसी थाने पर तैनात एक सिपाही से बदसलूकी करने का आरोप था. गिरफ्तारी से भड़के पूर्व विधायक के समर्थकों ने थाने पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा सम्भाला. पुलिस ने क्रुद्ध लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=SPJaXK_kxfA” width=”400″ height=”300″]