अचानक भेजी टीम, निशाने पर ब्यूरोक्रेट्स : अमर उजाला

0
एनआरपी डेस्क
 
लखनऊ। आयकर विभाग मुख्यालय की जांच इकाई 8 ने राजधानी में अंसल के ठिकानों पर आनन-फानन छापा मारा है। सूत्रों का कहना है कंपनी के संचालकों से अंसल की टाउनशिप में मौजूद कई ब्यूरोक्रेट्स की संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से ब्यूरोक्रेट्स के साथ सुशांत गोल्फ सिटी में बड़े कॉमर्शियल भूखंड खरीदने वाली रियल एस्टेट कंपनियों की भी मुश्किल बढ़ने वाली है। दरअसल, बीते कई दिनों से गोल्फ सिटी में ब्यूरोक्रेट्स की काली कमाई से खरीदी गई संपत्तियों की शिकायतें सामने आ रही हैं। आयकर विभाग ने बीते दिनों सुशांत गोल्फ सिटी में एक सेवानिवृत्त आईएएस की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त भी किया था। विभाग ने दो साल पहले कुछ आईएएस अफसरों की अवैध संपत्तियों की जानकारी राज्य सरकार से साझा कर विजिलेंस से जांच कराने का अनुरोध भी किया था। हालिया इन्वेस्ट यूपी वसूली कांड के बाद अफसरों की बेनामी संपत्तियों को लेकर तमाम दावे भी किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here