Tej Pratap Singh Yadav Samajwadi Party

0
​​HIT *** (News Rating Point) 28.02.2014​
ऐसा नसीब किसी-किसी का होता है जैसा नसीब तेज प्रताप का निकला. तेज प्रताप की शादी देश की सबसे चर्चित शादियों में से एक बन गयी. जो प्रधानमंत्री अमित शाह के बेटे की शादी में भी नहीं पहुँच पाए थे, वह प्रधानमंत्री न केवल तेजप्रताप के तिलक में आये बल्कि शादी में पहुंचे. अमर उजाला ने लिखा- समाजवादी शाही शादी में जुटे दिग्गज- मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप और लालू यादव की बेटी की शादी का समारोह शाही तरीके से मनाया गया.
दिल्ली के अशोका होटल में शादी समारोह में केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के कई दिग्गज जुटे. तेज प्रताप बग्गी से समारोह स्थल पहुंचे. बग्गी में दूल्हे के साथ मुलायम परिवार के कई बच्चे भी थे. इसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेटे भी सहबाला के तौर पर बग्गी में नजर आए. समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका, राबर्ट वाड्रा और लालकृष्ण आडवाणी सहित कई नामी हस्तियों ने शिरकत की. बृहस्पतिवार को रेल बजट के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री इस शाही शादी में जुटे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी मौजूद थी. दैनिक जागरण ने लिखा- गंगा किनारे बसे बिहार व उत्तर प्रदेश के दो अत्यंत लोकप्रिय सियासी घरानों के बीच रिश्तों की डोरी देश की राजधानी दिल्ली में बंधी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप यादव का विवाह गुरुवार को आलीशान अशोका होटल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में मौजूद रहे. हिन्दुस्तान ने लिखा- तेज प्रताप के संग लक्ष्मी ने लिए फेरे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा- Gaiety and grandeur seal grand alliance- It was the political wedding of the decade, the merger before the merger.Naturally, everyone flocked to it. And in the end, there were as many people outside the wedding venue, hoping to find their way inside, as there were inside.The preparations were splendid. A horse-driven buggy for the groom who came dressed in white and gold and with a dash of red, special lights to deck up the venue, and a lavish spread on which to feast the eyes and palate on.As Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav’s grandnephew Tej Pratap Singh tied the knot with Raj Lakshmi, the youngest daughter of RJD chief Lalu Prasad, two of the biggest political families came together in a political-turned-family alliance. हिंदुस्तान ने लिखा- शादी के बंधन में बंधे तेज प्रताप और राजलक्ष्मी तो नवभारत टाइम्स का शीर्षक था- तेजू की शादी में जनता परिवार का मिलन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here