HIT *** (News Rating Point) 21.02.2014
वैसे तो सियासत में यादव परिवार के सबसे युवा सदस्यों में से हैं और पहली बार सांसद निर्वाचित हुए हैं लेकिन जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में तब आये जब मुलायम के पुत्र की शादी लालू यादव की बेटी से तय हुई. उसके बाद से इसी बहाने उनके नाम की चर्चा अखबारों और चैनलों में हो होने लगी. इस सप्ताह पहले चर्चा में तब बने जब मुलायम सिंह यादव अपने सियासी और वैचारिक विरोधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण देने के गए और उसके बाद मोदी के तिलक में पहुँचने की खबरें अखबारों और चैनलों की सुर्खियाँ बनी. उत्तर प्रदेश में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से लेकर दैनिक हिन्दुस्तान ने इस खबर को पेज एक पर लिया. टीवी चैनलों ने इस खबर को ब्रेकिंग बनाया. 19 फरवरी को नवभारत टाइम्स ने लखनऊ में एंकर स्टोरी छापी- सवा लाख मेहमान, लज़ीज़ व्यंजन और अदनान. लेकिन जश्न तब पूरा हुआ जब तेज प्रताप सिंह के तिलकोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे. ये अद्भुद तस्वीर थी कि जब मुलायम, लालू और मोदी एक साथ नजर आये. अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम हस्तियाँ इस तिलकोत्सव में नज़र आये.