FLOP ** (News Rating Point) 09.07.2016
राजद नेता तेज प्रताप यादव इस सप्ताह पत्रकारों से बदसलूकी करने की वजह से चर्चा में रहे. राजद के 20वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया. मीडियाकर्मी के फोटो लेने से लालू यादव के बड़े बेटे और राज्य सरकार में हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव भड़क गए. तेजप्रताप ने मीडियाकर्मी पर मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी दी. धमकी के बाद मीडियाकर्मी समारोह का बहिष्कार कर निकलने लगे तो लालू ने पूरे मामले को संभाला. स्थापना दिवस के मौके पर मंच से रघुवंश प्रसाद सिंह भाषण दे रहे थे. उसी समय स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव एक फोटोग्राफर का कैमरा लेकर, उसे देख रहे थे. इस सीन को एक नेशनल टीवी चैनल के पत्रकार अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे. यही मंत्री को नागवार गुजरा. पहले तो उन्होंने पत्रकार को अपने मोबाइल से वह सीन डिलीट कर देने की सलाह दी. सीन डिलीट करने को तैयार नहीं थे पत्रकार. पत्रकार ने कहा कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है जो आप समझ रहे हैं, पर मंत्री उस सीन को डिलीट करने पर अड़े रहे और माइक लेकर पब्लिकली धमकी दे डाली.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_O5qyhzyCZE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_ucvwNFi2B8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rF48VwUZ_Hc” width=”400″ height=”300″]