HIT **** (News Rating Point) 21.11.2015
नितीश मंत्रिमंडल में तीसरे नंबर की हैसियत के साथ लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का कद सियासत में बड़ा हो गया. तेजप्रताप को स्वास्थ्य, लघु जल-संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग का मंत्री बनाया गया है. लेकिन तेज प्रताप यादव की शपथ में गलती मीडिया में चर्चा का विषय बनी. तेज प्रताप ने पहले अपेक्षित की जगह उपेक्षित बोल दिया बाद में तब की जगह जब बोल दिया था. उनकी गलती को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने ठीक कराया और गोपनीयता की शपथ दिलाई. तेजप्रताप ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद तीसरे नंबर पर शपथ ली. तेज प्रताप यादव लालू यादव के सबसे बड़े बेटे हैं और 12वीं पास हैं. वे महुआ सीट से विधायक चुने गए हैं और पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)