एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत को हिलाने वाले क्रांतिकारियों की याद में अब इस ट्रेन व इसके डिब्बों को लखनऊ लाया जाएगा। काकोरी शहीद पार्क में ट्रेन एक्शन संग्रहालय बनाया जाएगा। रेलवे से इस घटना से जुड़ी ट्रेन, उसके डिब्बे व अन्य चीजें रेलवे से मांगी गई हैं। काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े शहीदों की याद तथा उनकी गाथा को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने बड़ी योजना पर काम शुरू किया है।
इसके लिए उसने रेलवे बोर्ड व मंत्रालय को पत्र लिखा है।
इसी क्रम में शहीद पार्क में एक छोटी ट्रेन भी चलाई जाएगी। अगस्त 2025 में काकोरी एक्शन के 100 वर्ष पूरे होंगे। आजादी के मतवाले क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत का खजाना लूटने के लिए काकोरी में नौ अगस्त 1925 को घटना को अंजाम दिया था। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान तथा रोशन सिंह सहित कई रणबाकुरों ने ट्रेन में डकैती डालकर अंग्रेजों का खजाना लूट लिया था। इसमें इन तीनों को फांसी दी गयी थी