एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। प्रदेश के हब स्कोप मॉडल के तहत टेली मेडिसिन व टेली आईसीयू सेवा शुरू करके सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिनी सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन कॉलेजों के आईसीयू में भर्ती मरीजों को एसजीपीजीआई के जीएमयू और लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ परामर्श देंगे। वे मेंटर के रूप में कार्य करेंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार बड़ी चुनौती है। दरअसल, सीएम योगों आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई के जीएमयू और लोहिया संस्थान से प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉनर्जी को टेली मेडिसिन एवं टेली आईसीयू से जीदने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस सेवा को लेकर मंथन हो रहा है। इसमें चिकित्सा संस्थानों में लगे उपकरणों के जरिये संबंधित कनिजों के उपकरणों को मोक्ष जाएगा। फिर ऑडियो, वीडियों कॉल की तरह संस्थान के डॉक्टर भर्ती मरीज़ की स्थिति देखेंगे और वहाँ के डॉक्टर को इलाज के लिए गाइड करेंगे।



