घर वापसी करने वालों को जल्द निपटाने की धमकी : जागरण

0
एनआरपी डेस्क 
लखनऊः मतांतरण का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छाँगुर ती पुलिस को गिरफ्त में है, लेकिन उसकी पहुंच के आगे घर वापसी करने वाले दहशत में हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं पुलिस धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है। दुबई से छांगुर के गुर्गे ने सहारनपुर की सोनू रानी को दो से तीन दिन में घर में घुसकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। दुबई में मतांतरण कराने के बाद सौनू का निकाह कराया गया था। फोन पर सेनू को धमकाते हुए कहा गया है कि तुम्हें छांगुर की कोठी (अब जमींदोज) में बनी कब्र में ही दफना देंगे। घर वापसी करने वाली लखनऊ की गुंजा गुप्ता की ती कचहरी में वकील के भेष में आए कुछ लोगों ने रोककर जान से मारने की धमकी दी। गुंजा का कहना है कि वर्ष 2016 में पढ़ाई के वैरान अमित नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। वर्ष 2020 में जब शादी हुई ती अमित के बारे में पता चला कि वह आबू आमिर अंसारी है। उसने पहले धर्म बदलवाया और फिर प्रताड़ित करने लगा। वर्ष 2021 में उससे संबंध खत्म कर लिए, लेकिन आबू ने प्रताड़ना जारी रखी। एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस साथ नहीं दे रही है। अब घर वापसी को ती वकील के भेष में लोग कचहरी में मिलकर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने की धमकी दे रहे हैं। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here