मोदी की वाराणसी में तिरंगा अभियान का होगा विशेष नजारा, दयालु अभियान को लेकर चर्चा में

0

वाराणसी। वैसे तो हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश जुड़ रहा है। आम से लेकर खास तक इस अभियान के प्रति आकर्षित है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में विशेष तैयारी की जा रही है। पीएम का क्षेत्र होने के चलते अभियान को बीजेपी खास बनाना चाह रही। आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ पिछले काफी समय से इस अभियान में जुटे हैं। अखबारों के वाराणसी संस्करणों में दयालु के प्रयासों की खबर लगातार प्रकाशित हुई है, जिसमें दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान सहित कई छोटे बड़े अखबार और पोर्टल शामिल हैं।

इसी अभियान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 राज्यों के विधान परिषद सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें दयालु भी शामिल हुए। इसके बाद दयालु ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में सभी सदस्यों को “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके अलावा 9 अगस्त क्रांति दिवस से लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे बताया। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में 20 करोड़ घरो में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले भी दयालु लगातार इस अभियान के जागरूकता के लिए जुटे हैं, जिसके चलते चर्चा के केंद्र में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here