HIT **** (News Rating Point) 02.04.2016
कांग्रेस नेता टीएन हाओकिप इस सप्ताह मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष बनने की वजह से चर्चा में रहे. कांग्रेस ने मणिपुर में उठ रहे असंतोष को देखते हुए वहां घर दुरुस्त करने की कवायद के तहत ये फेरबदल हुआ. मंगलवार को कांग्रेस ने मणिपुर में प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम गैखंगम गंगमई को हटाकर उनकी जगह पूर्व मंत्री टीएन हाओकिप को तुरंत प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. बीते कुछ समय से प्रदेश में मुख्यमंत्री इबोबी सिंह और पीसीसी चीफ व डिप्टी सीएम गैखंगम गंगमई के खिलाफ विद्रोह के सुर उभर रहे थे. हालांकि विरोध दोनों का हो रहा है, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते नाराज गुट के निशाने पर गंगमई ज्यादा थे. ऐसे में अरुणााचल प्रदेश और उत्तराखंड से सबक लेते हुए कांग्रेस हाई कमान ने असंतोष की आग फैलने से पहले उस पर कार्रवाई करना बेहतर समझा. असंतुष्ट नेताओं में कुछ लोग सरकार में अहम पद चाहते थे. उनकी दलील है कि जो मंत्री ठीक काम नहीं कर रहे, उन्हें हटाकर दूसरों को मौका मिले. टीएन हाओकिप मणिपुर के विधानसभा क्षेत्र साइकोट से चार बार विधायक रह चुके हैं. हाओकिप मंत्री रहे हैं और कई बार मणिपुर विधानसभा में कई बार विधान सभा अध्यक्ष के रूप में भी स्थापित हो चुके हैं. वह एक पूर्व प्रत्रकार भी हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)