शिवपाल के मंच से सपा नेता तोताराम गिरफ्तार

0

(NRP) 30.12.2015

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग करने के आरोपी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और पैकफेड के चेयरमैन तोताराम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तोताराम की गिरफ्तारी बड़ी ही नाटकीय रही. पुलिस ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर मौजूद थे. पुलिस उन्हें वहीं से ही गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.
दरअसल बीते पंचायत चुनाव में तोताराम यादव मैनपुरी के विकास खंड बेवर के रायपुर गांव में बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी वोट डालते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. वह खुद भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थे. मामले को लेकर हल्ला मचा तो प्रदेश सरकार ने काफी हीलहुज्जत के बाद तोताराम सहित 17 लोगों पर केस दर्ज कर लिया था. चुनाव आयोग ने भी चूक मानते हुए इस बूथ पर दोबारा मतदान कराया था. यह गिरफ्तारी चर्चा का विषय सबसे ज़्यादा इस वजह से हो गयी है कि उस समय मंच पर कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री के चाचा शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here