FLOP **** (News Rating Point) 13.06.2015
दुष्कर्म मामले में बेतुकी बयानबाजी कर फंसे उत्तर प्रदेश के सरकारी उपक्रम पैक्सफेड के चेयरमैन तोताराम यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा के जिला संगठन ने ही उनके बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कार्रवाई की अनुशंसा की है. भाजपा ने तो उनके खिलाफ मोर्चा खोल ही दिया. भाजपा महिला मोर्चा ने उन्हें मानसिक रोगी बताते हुए बर्खास्त करने की मांग की है. कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मंजूषा चौहान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि तोताराम यादव ने महिलाओं पर जो टिप्पणी की है, वह उनकी दूषित मानसिकता को उजागर करती है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)