एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। शाम 5 का वक्त। चारबाग रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर तीन। हजारों यात्री बेसब्री से गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं। अधिकतर को इस ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ जाना है। कोई 6 घंटे से इंतजार कर रहा है तो कोई चार घंटे से। भीड़ इतनी कि प्लेटफार्म पर भी इधर से उधर चलना भी किसी संघर्ष से कम नहीं।
ट्रेन के सायरन की आवाज के साथ सुस्ताई, अलसाई विभाग में अचानक से हलचल भीड़ में अचानक से हलचल मच गई। लोग झोला, गट्ठर, बैग लेकर ट्रेन के बराबर प्लेटफार्म पर दौड़ने लगे। बहुत से लोग ट्रेन को निहारते हुए हैरान व परेशान…! अरे ये क्या, क्या ट्रेन तो पहले ही अंदर से फुल है।