एनआरपी डेस्क
लखनऊ: धर्मांतरण के धंधेबाज जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर शिकंजा कसते हुए ईडी और एटीएस ने शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रखी। ईडी ने छांगुर की सहयोगी नीतू यानी नसरीन के आठ बैंक खातों को खंगाला तो करोड़ों का संदिग्ध लेन-देन सामने आया, वहीं एटीएस छांगुर-नसरीन को लेकर ध्वस्त की गई कोठी पर पहुंची और करीब आधे घंटे पूछताछ कर तथ्यों की पड़ताल की। एटीएस का शिकंजा कसने के बाद ईडी ने भी करोड़ों के संदिग्ध लेन-देन का पता चलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी कड़ी में शुक्रवार को उसने नीतू यानी नसरीन और उसके पति नवीन के बैंक खातों का ब्योरा खंगाला। ईडी को नसरीन के नाम से चल रहे आठ खातों का पूरा ब्योरा मिल गया है, जिसमें करोड़ों का संदिग्ध लेन-देन सामने आ रहा है। अब ईडी गिरोह की अचल सम्पत्ति का ब्योरा जुटा रही है। ईडी ने एटीएस, बलरामपुर पुलिस से अब तक की प्रगति का ब्योरा लिया है। एक अफसर ने बताया कि वह भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। विकास नगर के स्टार रूम्स होटल मैं एटीएस शुक्रवार शाम को फिर पहुंची। यहां सीसी कैमरे की फुटेज ली। इसमें नीतू-छांगुर साथ दिखे। डीबीआर जब्त की गई है। दोनों ने फरारी के दौरान धर्मांतरण के मुख्य आरोपी छांगुर और सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन से शुक्रवार को उसकी ढहाई गई कोठी के अंदर 26 मिनट एटीएस ने पूछताछ की। एटीएस रिमाण्ड के दूसरे दिन इन दोनों को लखनऊ से बलरामपुर लेकर गई थी। मधपुर गांव में उसकी कोठी के बचे हिस्से में दोनों से सवाल जवाब किए गए।



