HIT * (News Rating Point) 11.07.2015
इस सप्ताह व्यापमं घोटाला मामले के तूल पकड़ने के बाद मुश्किलों में घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परेशानी केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने बढ़ा दी. व्यापमं घोटाले की जांच से जुड़े लोगों की संदिग्ध मौतों पर न केवल उमा ने चिंता जताई बल्कि यह भी कहा कि उन्हें इस मामले में अपने लोगों की जान जाने का भी डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि मौतों पर मध्य प्रदेश में अफरातफरी का माहौल है. ऐसे में उन्हें इस जांच से जुड़े अपने लोगों की जान जाने का भी डर सता रहा है. इस दौरान इशारों इशारों में मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए उमा ने कहा कि इस मामले का खुलासा होने के बाद सीबीआई की जांच का सुझाव देने वाली वह पहली राजनीतिज्ञ थीं. उन्होंने अपनी इस चिंता से मुख्यमंत्री शिवराज को अवगत कराने का भी दावा किया. जाहिर है कि उमा ने अपनों की जान की चिंता का इजहार कर मुख्यमंत्री शिवराज की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उमा शिवराज की प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)