Uma Bharti BJP

0

HIT * (News Rating Point) 29.08.2015
केंद्रीय जल संसाधन एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्री उमा भारती इस सप्ताह गंगा निर्मलीकरण के लिए अन्न के परित्याग करने के ऐलान के चलते चर्चा में रहीं. उनका यह सत्याग्रह दो अक्तूबर तक चलेगा. दो अक्तूबर को गंगा निर्मलीकरण के लिए साधु-संतों, तीर्थपुरोहितों की सहभागिता का श्रीगणेश काशी से होने वाला है. इस मुहिम से संतों की सहभागिता बढ़ाने के लिए उन्होंने अन्न छोड़ने की घोषणा की. इस दौरान वे फलाहार पर रहेंगी. उमा ने कहा कि गंगा निर्मलीकरण के प्रति काशी के साधु-संतों, महंतों और तीर्थपुरोहितों को जगाने, एकजुट करने के लिए अन्न छोड़ दिया. पतित पावनी के प्रति भावुक अंदाज में उन्होंने कहा कि अगर गंगा नहीं रहेंगी तो मैं भी नहीं रहूंगी. इसलिए संतों को आगे आना होगा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here