Uma Bharti BJP

0

Flop *** (News Rating Point) 28.03.2015

अपने लोकसभा क्षेत्र न जाने की वजह से उमा भारती चर्चा में रहीं. उनके संसदीय क्षेत्र में उनके लापता होने के पोस्टर लगाये गए थे. गंगा को लेकर भी उमा भारती चर्चा में रहीं. लेकिन संसदीय क्षेत्र से लापता होने की खबरों ने उनकी रेटिंग गिराई.

Now, posters of Union Water Resources Minister Uma Bharti have been plastered in Bundelkhand as she is absent from the region where farmers, devastated by destroyed crops, are being driven to suicide.
– Daily Mail
BJP leader and union minister Uma Bharti is faring no better in her constituency Jhansi. A local party has targeted Ms Bharti as well as Rahul Gandhi for making false promises to develop the Bundelkhand region and then doing the vanishing act.
– International Business Times
उत्तर प्रदेश राजनीतिक गलियारे में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के गुम होने के पोस्‍टर की चर्चा के बीच अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती के लिए भी झांसी में उनकी गुमशुदगी के पोस्‍टर लगाए गए हैं. खास बात यह है कि एक ही पोस्‍टर में राहुल गांधी और उमा की तस्‍वीर लगाई गई है और सवाल पूछा गया है कि आप कहां गायब हैं?
ईटीवी
इन पोस्टरों में राजनीति के धुर विरोधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती एक साथ दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में दोनों से एक ही सवाल पूछा गया है कि आप कहां गायब हैं?
आजतक
संसदीय क्षेत्र से लगातार दूरी बनाए केंद्रीय मंत्री उमा भारती को लेकर विरोध अब सड़क पर आने लगा है. भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने उनके लापता होने के पोस्टर इलाके में चस्पा कर दिए हैं.
नई दुनिया
जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने गंगा की स्वच्छता को केंद्र सरकार की प्राथमिकता बताते हुए आज कहा कि इसके लिए विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है. सुश्री भारती ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यहां आयोजित राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की बैठक में हिस्सा लेने जाने से पहले संवाददाताओं से कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए विधेयक प्रस्तावित है और इसके लिए एक समिति का भी गठन कर दिया गया है.
आर्यवर्त

महोत्सव में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वे बाबा रामदेव के आशीर्वाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री बनी हैं. देवभूमि के पूरे क्षेत्र को मां पार्वती का बताते हुए उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिनमें नदी की धारा अविरल बहती रहे. उनके मंत्रालय ने गंगा की सफाई के लिए योजना तैयार कर ली है, जिसे 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख रखा जाएगा.
अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here