एनआरपी डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो स्नातक प्रोग्राम (बीए प्रोग्राम व बीकॉम) की 15,200 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन की खिड़की खुल गई है। केवल दिल्ली की छात्राएं 21 जुलाई तक इसमें आवेदन कर सकती हैं। दाखिले के लिए छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। एनसीवेब ने एक जुलाई से दाखिले की रेस शुरू कर दी। एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि यहां दाखिले बारहवीं के अंकों के आधार पर निकाली गई कटऑफ के आधार पर होंगे। दाखिले के लिए पांच कटऑफ निकाली जाएंगी। पहली कटऑफ जुलाई के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। अभी एनसीवेब ने कटऑफ का शेड्यूल घोषित नहीं किया है। एनसीवेब में दाखिले की इच्छुक दिल्ली की लड़कियां ही https://ncwebadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती हैं। पंजीकरण प्रक्रिया के लिए अनारक्षित श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की छात्राओं को पंजीकरण शुल्क के रूप में 250 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी छात्राओं को पंजीकरण शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। मालूम हो कि एनसीवेब में दो कोर्सेज बीए प्रोग्राम व बीकॉम प्रोग्राम में औसतन 60 फीसदी से लेकर 90 फीसदी कट ऑफ पर दाखिला होता है। एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटर हैं, जिन पर कक्षाएं संचालित की जाती हैं। इनमें हंसराज, मिरांडा हाउस कॉलेज भी शामिल हैं। एनसीवेब में भी नियमित कॉलेजों की तरह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम हैं, डिग्री भी समान है। कक्षाएं नियमित ना चलकर शनिवार व रविवार को आयोजित की जाती हैं। यहां केवल दिल्ली की उन लड़कियों को ही दाखिला मिलता है जो किसी पार्ट टाइम कोर्स व नौकरी करने के कारण रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाती हैं। यहां दाखिला लेने पर डीयू की ही डिग्री मिलती है। एनसीवेब ने छात्राओं को सलाह दी है कि वह अंतिम दिनों में आवेदन करने व आवेदन शुल्क का भुगतान करने से बचें। जैसे ही पंजीकरण हो जाए वैसे ही आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। इसका पालन करने की अपील की गई है।