पत्थरबाजों के चलते गिरी यूपी पुलिस की रेटिंग, सीएम के सख्ती से निपटने के निर्देश

0

लखनऊ। पैगंबर मोहम्‍मद पर दिए बयान को लेकर लगातार पूर्व बीजेपी प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में जमकर हंगामा हुआ। सहारनपुर में नमाजियों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान जबरन दुकानों को बंद कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। वहीं, प्रयागराज में लोगों ने खूब पत्‍थर चलाए। प्रदर्शनकारियों ने ADG की गाड़ी पर पत्थरबाजी की तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पथराव में कुछ पुलिस और मीडियाकर्मी भी चोटिल हो गए। यहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। मुरादाबाद में भी प्रदर्शन की खबर है। लखनऊ स्थित टीले वाली मस्जिद पर भी लोगों ने नारेबाजी की।

ये खबर आज अखबारों में लीड छपी। सवाल ये है कि पिछले जुमे कानपुर में ऐसी घटनाएं हुई थीं तो हिंसाग्रस्त जिलों ने उससे सबक क्यों नही लिया। बहरहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिए, इसे भी यूपी के अखबारों ने प्रमुखता से छापा। दिल्ली के अखबारों में यूपी की अपेक्षा रांची और हावड़ा को प्रमुखता से छापा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here