[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Upendra_Kushwaha” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 02.07.2016
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार की विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी को अनुचित बताने की वजह से ख़बरों में नज़र आये. रूबी राय को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. रूबी राय बोर्ड की ओर से आयोजित री-एग्जाम में शामिल होने आई थी. परीक्षा देने के बाद रूबी को एसआईटी ने बोर्ड कार्यालय से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रूबी की गिरफ्तारी गलत है. इसके लिए दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. रूबी के माता-पिता की गिरफ्तार हो सकती थी लेकिन छात्रा की गिरफ्तारी गलत है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mA4ubsrPzUo” width=”400″ height=”300″]