HIT * (News Rating Point) 27.06.2015
इस सप्ताह राजग के एक घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोंक कर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी. इसके बाद अब यह बहस तेज़ हो गयी है कि बिहार के चुनाव में राजग का चेहरा कौन होगा. उपेंद्र कुशवाहा की यह दावेदारी अचानक नहीं रही है. तीन माह पूर्व जब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में सुशील कुमार मोदी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया था, तब कुशवाहा ने तुरंत इसे नायडू की निजी राय करार दिया था. इस दौरान रालोसपा के विभिन्न कार्यक्रमों में यह नारा अकसर सुना गया, ‘बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो.’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)