Usha Thakur BJP Madhya Pradesh

0

FLOP * (News Rating Point) 26.08.2015
यह तो विवाद का विषय हो सकता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से विधायक उषा ठाकुर का बयान उनकी छवि बनाने वाला है या फिर बिगाड़ने वाला लेकिन उनके बयान मीडिया में इस सप्ताह जबरदस्त आलोचना हुई. पिछले साल नवरात्र में हिन्दू धर्म को छोड़कर अन्य धर्मो के युवाओं के लिए गरबा पंडालो में प्रवेश को बैन करने का बयान देकर सुर्खियाँ बटोरने वाली उषा ठाकुर ने इस बार बड़ा विवाद पैदा कर दिया. ठाकुर ने खास समुदाय को सांकेतिक कुर्बानी देने की सलाह दे डाली है. ठाकुर ने कहा है कि यदि मुस्लिम समाज वाकई में अल्लाह के लिए कुर्बानी देना चाहता है तो जैसी किवदंती प्रचलित है, वैसे ही मुस्लिम समाज को अपने बेटों की कुर्बानी देना शुरू कर देना चाहिए. ताकि निरीह जीव के प्राण बच सके. इंदौर से विधायक उषा ठाकुर ने सांकेतिक कुर्बानी देने वाले मुस्लिम समाज के लोगों की पहल को सराहनीय भी बताया है और कहा है कि इसका प्रचलन बढ़ाना होगा. पिछले साल उन्होंने कहा था, ‘अगर मुस्लिम युवक गरबा कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें पहले हिंदू धर्म अपनाना होगा. माथे पर तिलक लगाकर मुस्लिम युवक ऑर्गेनाइजर्स को बेवकूफ बनाकर गरबा कार्यक्रमों में घुसते हैं और हिंदू लड़कियों से जान पहचान बढ़ाते हैं.’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here