एनआरपी डेस्क
लखनऊ। तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं वाले राज्यों में भी यूपी शीर्ष पांच में शामिल हो गया है। काबिल बीटेक छात्रों के मामले में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु ने जगह बनाई है। एमबीए में भी केरल, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात का नाम है। होनहार आईटीआई, एमसीए और एमएससी की शीर्ष पांच राज्यों की फेहरिस्त में यूपी नहीं है। रोचक तथ्य है कि यूपी के बीए-बीएससी के छात्र तो काबिल हैं, लेकिन बीकॉम में नहीं हैं। रोजगार की दृष्टि से देशभर में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक शीर्ष राज्य बनकर उभरे हैं। वहीं, केरल और तमिलनाडु क्षेत्रीय रोजगार में अव्वल हैं। इंडिया स्किल रिपोर्ट के मुताबिक, युवाओं में आए इस बदलाव का श्रेय इंटरनेट क्रांति, बेहतर तकनीकी और प्रशिक्षण संस्थानों के साथ ही सरकारों की ओर से शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को ‘जाता है। रिपोर्ट के निष्कर्ष से उजागर हुआ कि सबसे अधिक रोजगार योग्य 22-25 आयु वर्ग के युवा अपने क्षेत्रों से करीब से जुड़े हैं।