V Hanumantha Rao Congress AP / Telangana

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/V._Hanumantha_Rao” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT *** (News Rating Point) 05.03.2016
कांग्रेस नेता हनुमंत राव अपनी ही पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोलने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. उन्होंने कहा कि चिदंबरम के बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहता. उनकी वजह से ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हम सड़क पर आ गए. हनुमंत राव ने कहा कि पी चिदंबरम और उनके बेटे ने ही किरण कुमार रेड्डी को सीएम बनाया. इसके बाद रेड्डी बार-बार पार्टी हाईकमान का विरोध करता रहा. उसको चिदंबरम का सपोर्ट था. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी में तेलंगाना बनाने का फैसला किया. उसके बाद भी किरण रेड्डी हाईकमान के खिलाफ बयानबाजी करता रहा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here