FLOP ***** (News Rating Point) 12.12.2015
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी राहुल गांधी को हाथ में चप्पल उठाकर देने के एक वीडियो वायरल होने एक चलते चर्चा में आये. दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पुडुचेरी की यात्रा पर गए थे. इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी हाथ में चप्पल उठाकर राहुल को देते हुए नजर आये. इस मामले की जबरदस्त चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राहुल गांधी तमिलनाडु में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. राहुल जिस बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, वहां पानी भरा था. उसमें चलने के लिए जब राहुल ने अपने जूते उतारे तो पूर्व राज्यमंत्री नारायणसामी ने चप्पल अपने हाथ में उठाकर उनके सामने रख दिया. राहुल ने बिना किसी झिझक के उन चप्पलों को पहन लिया. हालांकि पूरे समय राहुल खुद ही अपने जूते हाथ में लेकर चलते रहे. इस पर विवाद होने के बाद पूर्व मंत्री ने सफाई दी. नारायणसामी ने कहा कि मैंने शिष्टाचार के नाते राहुल को अपनी चप्पल दी क्योंकि उन्होंने पानी में नंगे पांव चलने के लिए जूते उतार दिए थे. मुझे ऐसा करने पर गर्व है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)