सहूलियत वाली लेकिन विश्वनाथ परिसर की कड़ी सुरक्षा की खबरों से वाराणसी पुलिस की चर्चा

0

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर की नई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लेकिन दर्शनार्थियों के सहूलियत वाली सुरक्षा प्रणाली के चलते वाराणसी पुलिस आज चर्चा में है। अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।


दैनिक जागरण ने लिखा कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर धाम में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुरक्षा भवन सावन से पहले 10 जुलाई तक पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मंगलवार को यहां श्रीकाशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी पर स्थायी समिति की बैठक के दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ विशेष क्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शासन स्तर से गठित स्थायी सुरक्षा समिति की मंगलवार को आयुक्त सभागार में हुई बैठक में बोर्ड के अधिकारियों ने समिति को जानकारी दी कि काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी सुरक्षा के लिए नवनिर्मित अत्याधुनिक सुरक्षा भवन हैंडओवर के लिए तैयार है। सौंपने की प्रक्रिया 10 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि उन्नत सुरक्षा और निगरानी प्रणाली के साथ भवन को जिम्मेदारी मिलने के एक सप्ताह के अंदर चालू कर दिया जाएगा।
अन्य अखबारों ने भी काशी विश्वनाथ परिसर की नई सुरक्षा व्यवस्था की खबर को प्राथमिकता दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here