Varun Gandhi BJP

0

FLOP * (News Rating Point) 12.12.2015
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने अंदाज़ की वजह से चर्चा में रहते हैं.​ इस सप्ताह वह ​मऊ में अपने एक स्वागत समारोह में एंग्री यंगमैन की तरह नजर आए. उन्होंने मोबाइल फोन की घंटी बजने और नारेबाजी करने पर कार्यकर्ताओं की क्लास तक ली. समारोह में वरुण गांधी ने मोबाइल की घंटी बजने पर एक कार्यकर्ता को जमकर हड़काया. इसके बाद जोरदार नारे लगा रहे पार्टी के कुछ और कार्यकर्ताओं की भी क्लास ले ली. वरुण ने इनसे पूछा ही लिया कि क्या तुमको टिकट लेना है​,​ जो इतने जोर से नारे लगा रहे हो.​ इसके अलावा इसी सप्ताह ​बलिया जिले के एक कार्यक्रम में वरुण गांधी अपने भाषण में खलल बर्दाश्त नहीं कर पाए और भड़क उठे. यही नहीं वह भाषण बीच में ही छोड़कर चले गए. इसके अलावा वह अमित शाह से मुलाक़ात की वजह से भी चर्चा में रहे. अमित शाह के घर आधे घंटे तक मुलाकात चली.​​

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here