Varun Gandhi BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Varun_Gandhi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ** (News Rating Point) 18.06.2016
यूपी में बीजेपी का सीएम कैंडीडेट बनाए जाने के कयास और कमजोर होने के चलते वरुण गांधी इस सप्ताह  चर्चा में रहे.  इलाहाबाद की राष्ट्रीय कार्यसमिति में सीएम फेस पर चर्चा न होते हुए भी इसके पर्याप्त संदेश दे दिए गए हैं. खुद वरुण गांधी की ‘प्रतिक्रिया’ इस ओर इशारा कर रही है. कार्यसमिति खत्म होने के बाद यूपी के सांसदों की डिनर मीट में वरुण गए तक नहीं. हालांकि, शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में वरुण को सीएम पद के लिए योग्य बताकर आलाकमान का ‘स्वाद’ जरूर बिगाड़ दिया है. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि कथित तौर पर बीजेपी के अंदर कराए गए सर्वे में वरुण गांधी सीएम उम्मीदवार की रेस में बहुत मजबूत माने जा रहे थे. उनकी मां और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी तो करीब एक साल पहले सार्वजनिक मंच से इसकी पैरवी कर चुकी हैं. पिछले एक पखवारे में इस चर्चा को सर्वे और दूसरी खबरों से बल मिला था. पोस्टरों और स्वागत से वरुण ने दम भी दिखाया. हालांकि यह सक्रियता बीजेपी आलाकमान को खल गई है. कार्यसमिति में जहां वरुण को काफी पीछे जगह मिली, वहीं रैली में भी उनको तवज्जो नहीं दी गई. सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद को उनके पोस्टरों से लादने वाले कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की तैयारी है. इन सब घटनाक्रम के बीच सोमवार की शाम यूपी के सांसदों की मीटिंग बुलाई गई थी. शाम तक इलाहाबाद में रहने के बावजूद भी वरुण गांधी इस डिनर में नहीं गए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=FU3wKO_lzCE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=719P1hzDPSI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here