Varun Gandhi BJP

0

FLOP **** (News Rating Point) 04.07.2015
ललित मोदी की ट्वीट फायर का शिकार इस सप्ताह वरुण गांधी भी हुए. आईपीएल के दागी पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने वरूण गांधी को विवाद में घसीटने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया कि सोनिया गांधी के साथ मामलों को सुलझाने के लिए एक सौदे की पेशकश की गई थी, हालांकि वरूण गांधी ने इसे ‘आधारहीन’ और ‘बेतुका’ करार दिया. ललित मोदी ने कई ट्विट के जरिये आरोप लगाया, ‘मिस्टर वरूण गांधी कुछ वर्ष पहले मेरे घर आए थे और कहा कि वह आईएनसीइंडिया में अपनी चाची के साथ सभी चीजों को सुलझा सकते हैं. वह चाहते थे कि मैं इटली में उनकी बहन से मिलूं. इस मामले में भाजपा वरुण के बचाव में आ गई है और उसने कहा है कि वह सोनिया गांधी की बजाए दूसरी पार्टी में हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर (ललित मोदी) की कोई मदद नहीं की है. उनकी बातें गलत हैं. उन्‍होंने ललित मोदी की मदद करने के वादे के आरोपों को सिरे खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने ललित मोदी को किसी भी तरह की मदद करने का कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया था. ज़ी मीडिया से बातचीत में वरुण ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए ललित ऐसा कह रहे हैं और इस मामले में वे झूठ बोल रहे हैं. उनकी बातों में कोई सच्‍चाई नहीं है, वे झूठे दावे कर रहे हैं. हालांकि वरूण गांधी ने इस बात को स्वीकार किया कि तीन साल पहले उन्होंने भरतपुर के विधायक जगत सिंह के साथ ललित मोदी से मुलाकात की थी. लंदन में शॉपिंग के दौरान ललित मोदी से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्‍होंने चाय पर बुलाया था. ललित के बुलाने पर ही मैं उनके घर गया. लेकिन गांधी परिवार को लेकर ललित मोदी से कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उस मुलाकात में किसी तरह की मदद को लेकर बात नहीं हुई थी. वह एक इत्तेफाकन मुलाकात थी. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वरुण गांधी और सोनिया गांधी अलग अलग दलों में हैं और दुनिया दोनों परिवारों के बीच संबंधों के बारे में जानती है. ललित मोदी ने आगे ट्विट किया, ‘कृपया मिस्टर वरूणगांधी80- दुनिया को बताएं कि आपने क्या कहा था कि आपकी चाची क्या चाहती हैं. गवाह हमारे अच्छे मित्र और दुनिया के जाने माने ज्योतिषी हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here