Vijay Darda Congress Maharashtra

0
HIT * (News Ratin​​g Point) 22.08.2015
इस सप्ताह राज्यसभा सांसद विजय दर्डा चर्चा में रहे. कोयला घोटाले में एक स्पेशल कोर्ट ने विजय दर्डा, उनके बेटे देवेंद्र दर्डा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत 5 अन्य लोगों को इस सप्ताह गुरुवार को जमानत दे दी. यह मामला छत्तीसगढ़ में फतेहपुर (पूर्वी) कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. सीबीआई के स्पेशल कोर्ट के जज भरत पाराशर ने जिन अन्य आरोपितों की जमानत मंजूर की है, उनमें 2 वरिष्ठ लोक सेवक केएस. क्रोफा, के. सी. सामरिया और कारोबारी मनोज कुमार जायसवाल शामिल हैं. अदालत ने आरोपितों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की जमानत पर यह राहत दी.​
​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here