FLOP *** (News Rating Point) 09.04.2016
यूपी सरकार के धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री विजय मिश्रा कर्मचारियों के होली मिलन के भद्दे मजाक से विवाद हुए विवाद के चलते चर्चा में रहे. एक कार्यक्रम के मंच पर कर्मचारियों ने उनसे वह गिफ्ट बंटवा दिए, जिनमें लेडीज अंडरगार्मेंट्स से लेकर लिप्स्टिक, चूड़ी, बिंदी और काजल तक शामिल थे. मंत्री ने जो गिफ्ट कर्मचारियों को बांटे उसे सबने मंच पर ही खोलकर दिखा दिया. कुछ कर्मचारियों ने तो ये अंडरगार्मेंट्स एक दूसरे पर उछाल दिए. इस पूरे समारोह का विडियो खूब वायरल हो रहा है. अपने गृह जिले गाजीपुर पहुंचे धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र सोमवार को जिला परिषद के सभागार में राज्य कर्मचारी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. गुलाल लगाने के साथ बधाई का दौर चला. इसके बाद मंत्री ने गिफ्ट बांटे. शर्त के अनुसार जब लोगों ने वो गिफ्ट खोलकर देखे तो सभी सकते में आ गए. शुक्र था कि समारोह में कोई महिला कर्मचारी शामिल नहीं थी. होली मिलन कार्यक्रम के संयोजक अम्बिका दुबे के मुताबिक लेडीज अंडरगारमेंट्स वाला गिफ्ट पैक राज्य कर्मचारी परिषद की ओर से तैयार कराया गया था. इसके लिए कोई चंदा नहीं लिया गया. संगठन से जुड़े उन दस लोगों को गिफ्ट दिया गया जिनके नाम लॉटरी से समारोह के दौरान ही निकाले गए थे. इस पूरे मामले पर मंत्री विजय मिश्रा ने कहा, ‘कर्मचारियों का यह कार्यक्रम और हंसी मजाक हर साल होता है. पहली बार कर्मचारियों ने मुझे बुलाया था और यहां केवल पुरुष कर्मचारी ही मौजूद थे. पूरा माहौल होलीमय था और हंसी-मजाक चल रहा था. इसी दौरान कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि के तौर पर मुझसे भी गिफ्ट बंटवा दिए. मुझे पता भी नहीं था कि पैकिंग में क्या है.’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Da-WzpMTklw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Bovg2AcKkEU” width=”400″ height=”300″]