[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Vijay_Sampla” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 09.04.2016
भारतीय जनता पार्टी नेता विजय सांपला इस सप्ताह पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने की वजह से चर्चा में रहे. इस समय में यह केंद्र में मंत्री हैं. किसी जमाने में प्लम्बर के तौर पर गुजर-बसर करने वाले विजय सांपला का जीवन कड़े संघर्ष की कहानी है. सांपला को पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जहां बीजेपी अनुसूचित जाति समुदाय को अपनी ओर खींचना चाहती है. सांपला ने पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. सांपला मैट्रिक पास हैं और सालों पहले वह खाड़ी देश में प्लम्बर के रूप में काम कर चुके हैं. बाद में पंजाब आकर उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया था. सांपला के राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने गांव का सरपंच चुने जाने के बाद हुई और वह राज्य बीजेपी यूनिट में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xPzzqJPhvyY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=BGuKcvYC72k” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=DgcdfX2xGM0″ width=”400″ height=”300″]