Vijayakanth DMDK Tamil Nadu

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Vijayakanth” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP ***** (News Rating Point) 27.02.2016
तमिलनाडु में डीएमडीके पार्टी के नेता विजयकांत से सदन में नेता प्रतिपक्ष का ओहदा छिनने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. दरअसल डीएमडीके के आठ असंतुष्ट विधायकों ने तमिलनाडु विधानसभा से रविवार को इस्तीफा दे दिया. विधानसभा अध्यक्ष पी धनापाल ने विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर विजयकांत के नेता प्रतिपक्ष का पद खोने की घोषणा की. सदन में उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या 28 से घटकर 20 हो गई है. अब इसके आगे सदन में किसी भी दल के पास इस पद के लिए 24 सदस्य नहीं हैं, इसलिए यह पद अब वहां पर किसी के पास नहीं रह पायेगा. 234 सदस्यों वाली विधानसभा में डीएमके के 23 विधायक हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here