FLOP * (News Rating Point) 03.10.2015
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी ने जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के शूटर मनोज सिंह को 2 करोड़ रुपये लेकर टिकट दिया है. सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विक्रम कुंवर ने कहा, “भाजपा ने मुझे, मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया. लेकिन, शहाबुद्दीन के शूटर मनोज सिंह को 2 करोड़ में टिकट बेच दिया.” कुंवर ने यह भी कहा कि आरके सिंह ने सही मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा, “आरके सिंह ने सार्वजनिक रूप से पैसा लेकर टिकट देने का जो मुद्दा उठाया है, मैं उसकी एक मिसाल हूं.”
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)