Vinod Kumar Pandit Singh Samajwadi Party UP

0
FLOP **** (News Rating Point) 30.05.2015
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन पर एक युवा व्यापारी ने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. व्यापारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राज्यमंत्री से संबंधित एक खबर को वाट्सएप पर पोस्ट कर दिया था. इस घटना की ऑडियो क्लिप भी वॉट्सएप पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गोंडा के दयानंद नगर निवासी व्यापारी आकाश अग्रवाल ने पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि शुक्रवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर उसने वाट्सएप पर एक खबर पोस्ट की थी. इसके करीब एक घंटे बाद उसके मोबाइल पर एक कॉल आई और राज्यमंत्री पंडित सिंह से बात करने को कहा. आरोप है कि मोबाइल पर राज्यमंत्री ने व्यापारी के साथ जमकर गालीगलौज की. यही नहीं मंत्री ने व्यापार तबाह करने के साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी. हद तो तब हो गई जब दारोगा नीतेश सिंह खुद व्यापारी की चौक स्थित दुकान पर पहुंच गए और जबरन दुकान बंद करा दी. बकौल, आकाश उसकी दुकान के सामने ठेले लगवा दिए गए और पिता को दुकान न खोलने की धमकी दी गई. आकाश ने पूरी बातचीत रिकार्ड कर ली थी. वह एसपी से मिला तो उसे मामले की जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया गया. शनिवार को इस मामले से जुड़ी ऑडियो क्लिप वायरल हुई तो पुलिस भी हरकत में आ गई. नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कथित आरोपी को गिरफ्तार करने की विज्ञप्ति जारी कर दी गई. मंत्री का कहना था कि शिवपूजन नाम के व्यक्ति ने मोबाइल पर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री की आवाज बनाकर किसी को अभद्र टिप्पणी करते हुए धमकी दी थी. इसके बाद राज्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली नगर में धारा 419, 420, 66ए (आइटी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने शिवपूजन को गिरफ्तार कर मोबाइल भी बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि व्यापारी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है जबकि, राज्यमंत्री के प्रतिनिधि की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here