FLOP *** (News Rating Point) 03.10.2015
गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में उपद्रव के चौथे दिन चौक बाजार में इस शनिवार को दुकानें खुलवाने पहुंचे राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह पर भीड़ ने पथराव किया. इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और राज्यमंत्री में तीखी झड़प हुई. पुलिस ने रूपेश की पिटाई करने के साथ ही उसे हिरासत में ले लिया. दरअसल जुलूस के दौरान उतरौला रोड पर हुए उपद्रव में 24 से अधिक दुकानों में लूटपाट कर फूंक दिया गया था. तभी से व्यापारियों ने विरोध में दुकानें बंद कर रखी थीं. व्यापारी उपद्रव से हुए नुकसान और सुरक्षा को लेकर शनिवार को चौक बाजार में चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री पंडित सिंह वहां पहुंचे. पंडित सिंह और डीएम ने व्यापारियों से दुकानें खोलने की अपील की, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया. इसी दौरान भीड़ ने राज्यमंत्री पर पथराव कर दिया. इससे राज्य मंत्री व एक होमगार्ड मामूली रूप से चोटिल हो गए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)