HIT *** (News Rating Point) 09.05.2015
समाजवादी पार्टी के विनोद मणि फरेंदा विधानसभा उप चुनाव में जीत के चलते इस सप्ताह चर्चा में आये. उनकी जीत की यह खबर ज्यादातर न्यूज़ चैनलों में फ्लैश हुई और अगले दिन अखबारों के पन्नों पर नज़र आयी. अखबारों ने लिखा कि फरेंदा विधानसभा उपचुनाव में जीत का सेहरा सपा प्रत्याशी विनोद मणि के सिर बंधा. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 9231 मतों से हराया. निवर्तमान विधायक भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. रविवार सुबह आठ बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में शुरू हुई मतगणना के पहले ही राउंड से सपा के विनोद मणि ने बढ़त बनानी शुुरू कर दी थी. नौ दौर की मतगणना तक विनोद मणि बढ़त लिए रहे, लेकिन दसवें राउंड में कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी ने 382 मत से बढ़त बना ली। 11वें दौर की मतगणना के समय जब वीरेंद्र सिंह की बढ़त 1260 वोटों तक पहुंची तो समर्थक उनकी जीत तय मानकर खुशियां मनाने लगे. लेकिन 12वें राउंड में जब बढ़त तेजी से कम होनी शुरू हुई तो सपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. 13वें राउंड में एक बार फिर विनोद मणि ने बढ़त बनानी शुुरू की, जो उनकी जीत के साथ थमी. विनोद मणि को 64878, वीरेंद्र चौधरी को 55647 और भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह को 41247 वोट मिले.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)